ग्राम प्रधान ने किया कथावाचिका को सम्मानित
जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0के )श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिरावली मौज स्थित प्राचीन स्थान श्री सिद्ध बाबा पतरिया मंदिर प्रांगण में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 14 फरवरी 2024 से श्रीमद्भागवत महापुराण के क्रम में आज ग्राम सभा छिरावली प्रधान लखन फौजी द्वारा भागवत आचार्य साध्वी श्री पीतांबरा दीदी का कथा मंचन पर पगड़ी एवं पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा भाव से सम्मानित किया इसी क्रम में मंचाशीन विद्वानों को भी सम्मानित किया ज्ञात हो आज चौथे दिवस कथा व्यास साध्वी श्री पीतांबरा दीदी द्वारा परीक्षित मोक्ष एवं महाभारत की सुंदर-सुंदर झलकियां के साथ कथा का प्रसारण कियागया कथा परीक्षित श्री सिद्ध बाबा मंदिर पुजारी गनेस दास जी पत्नी गनेसी द्वारा बड़ी श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण किया जा रहा है यह समस्त धार्मिक कार्यक्रम श्री माधवाचार्य वृंदावन धाम सानिध्य में किया जा रहा है इस मौके पर स्वामी श्री माधवाचार्य जी श्री वृंदावन धाम एवं राघव राम पूर्व प्रधान, गोविंद सिंह रामनारायण एवं काशीराम पूर्व प्रधान लखन फौजी ग्राम प्रधान व मंगल बाबा चंदगी राम यादव व विशेष कोटेदार सुनील अमित आकाश अनुज राधा रमन नंदकिशोर निर्भय सहित समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे
What's Your Reaction?