पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

Feb 18, 2024 - 17:03
 0  5
पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

स्टेटिक,सेक्टर मजिस्ट्रेट सतर्क निगरानी रखते हुए निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण कराए परीक्षा – जिलाधिकारी

रोहित कुमार गुप्ता

 बलरामपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वार निरंतर भ्रमण करते हुए दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में परीक्षा केंद्र शक्ति स्मारक कॉलेज,एमएलके पीजी कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल,डीएवी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल,तहसील तुलसीपुर में विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा,दीप नारायण डिग्री कॉलेज,तहसील उतरौला में एस वाई उस्मानी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कंट्रोल रोम , ओएमआर स्ट्रांग रूम,परीक्षा कक्ष का जायजा लिया।उन्होंने प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के डाटा मिलान एवं बायोमैट्रिक की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।ओएमआर शीट की खोलने एवं सीलिंग में विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया।उन्होंने परीक्षा में लगे स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सतर्क निगरानी रखते हुए परीक्षा संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अभ्यर्थियो की अच्छी तरह से चेकिंग किया जाए। किसी के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न हो यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी सभी निर्देशो का केंद्र पर लगे केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक पालन करते हुए परीक्षा कराएंगे।परीक्षा केंद्रों पर शौचालय,पेयजल,प्रकाश की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow