हुसैन हैदर ने जे ई ई में 93% मार्क्स पाकर किया नाम रोशन

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उतरौला के कक्षा 12 के छात्र हुसैन हैदर ने जेईई मेंस परीक्षा में 98.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय और उतरौला का नाम रोशन किया है। हुसैन हैदर की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रबंधक समीर रिजवी, प्रधानाचार्य डॉक्टर हिमांशुधर द्विवेदी, शिक्षकों अवधेश श्रीवास्तव, विवेक,आशुतोष शर्मा, सिज्जू रिजवी समेत समस्त एमजे स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
What's Your Reaction?






