ओवरलोडिंग, अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन ने चलाया अभियान
जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0के )श्रीवास्तव जालौन
उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा माइनिंग अधिकारी के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए ओवरलोडिंग, अवैध पार्किंग, बिना नम्बर प्लेज, धुँधले, ग्रीस लगे नम्बर प्लेट व अस्पष्ट नम्बर प्लेट, बिना एच0एस0आर0पी0 नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के अनुपालन में दिनाँकः 19 व 20 फरवरी, 2024 को राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा ओवरलोडिंग, अवैध पार्किंग, बिना नम्बर प्लेट, धुँधले, ग्रीस लगे नम्बर प्लेट व अस्पष्ट नम्बर प्लेट, बिना एच0एस0आर0पी0 नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरुद्ध चालान/निरुद्ध की कार्यवाही कर जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किए गए। साथ ही माल वाहनों/यात्री वाहनों/स्कूली वाहनों/ ऑटो -टैम्पों/ऑटो रिक्शा के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई व शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय की 02 वाहनों को बिना एच0एस0आर0पी0 नम्बर प्लेट के अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई एवं मार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियाँ ढ़ोने वाले ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा के विरुद्ध भी प्रवर्तन की कार्यवाही अमल में लाई गई।
What's Your Reaction?