भगवान का भक्त कभी गरीब नहीं होता --- साध्वी श्री पीतांबरा

Feb 21, 2024 - 08:08
 0  48
भगवान का भक्त कभी गरीब नहीं होता --- साध्वी श्री पीतांबरा

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के0 के )श्रीवास्तव 

 एट (जालौन) एट समीपस्थ सिद्ध स्थान श्री सिद्ध बाबा महाराज पतरिया पर विगत दिनों से चल रही संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री धाम वृंदावन से पधारी बुंदेलखंड क्षेत्र की सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य साध्वी श्री पीतांबरा दीदी जी के मुखारविंद से किया जा रहा है कथा के विश्राम दिवस साध्वी श्री पीतांबरा दीदी जी के द्वारा जरासंध वध पांडवों का राजसूय यज्ञ भगवान श्री कृष्ण का विदुर जी के यहां आगमन सुदामा चरित दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा गृहस्थों का धर्म संन्यासी वानप्रस्थो का धर्म यदुवंश का संघार तक्षक के द्वारा परीक्षित का मोक्ष एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा का वर्णन किया गया जिस समय शास्त्री जी ने सुदामा चरित का वर्णन किया तो सभी श्रोता भाव विभोर हो गए जो उन्होंने कथा के दौरान बताया कि जो चने सुदामा जी ने चबाए थे वह श्रापित थे ऋषि दुर्वासा के द्वारा जो भी मनुष्य उन चनों को खाएगा वह गरीब हो जाएगा तो सुदामा जी ने विचार किया यह श्रापित चने गुरु माता ने हमारे मित्र कृष्ण को व हमको दिए हैं अगर मैं चना की कथा श्री कृष्ण को सुना दी तो कन्हैया यह चने मुझे नहीं खाने देगे और स्वयं खा जाएगे और चनो का श्राप श्री कृष्ण को गरीब बना देगा इसलिए सुदामा जी ने विचार किया कि अगर मैं गरीब हो गया तो कोई बात नहीं मै ब्राह्मण हूं भिक्षा मांगकर भी जीवन यापन कर लूंगा लेकिन अगर श्री कृष्ण ने चने चबा लिए तो वह गरीब हो जाएगे वह राजकुमार है उसका जीवन संकट में हो जाएगा इसलिए सुदामा जी ने अपने मित्र की चिंता की और मित्र को बिना बताए उन चनो को स्वयं चावा लिए जिस समय शास्त्री जी ने भजन गया अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो --- सभी श्रोता भाव विभोर हो गए साध्वी श्री पीतांबरा शास्त्री जी ने बताया कि जो भगवान का भक्त होता है सच्ची श्रद्धा से भगवान को मानता है भगवान उसकी रक्षा हर स्थिति में करते हैं इसलिए जीवन में चाहे कितना संकट आ जाए अपने धर्म को नहीं त्यागना चाहिए सुदामा जी गरीब भले ही रहे हो लेकिन अपना धर्म नहीं त्यागा भगवान की भक्ति करते रहे इसलिए भगवान ने उनके ऊपर कृपा की भागवत की कथा उपरांत पंडित आचार्य शिवम शास्त्री ने विधि विधान अनुसार कथा परीक्षित श्री सिद्ध बाबा मंदिर पुजारी गनेस दास पत्नी गणेशी द्वारा हवन पूजन ब विसर्जन कराया बताते चलें यह समस्त धार्मिक कार्यक्रम स्वामी श्री माधवाचार्य श्री वृंदावन धाम के सानिध्य में संपन्न हुआ में इस मौके पर पंडित श्री शिवम शास्त्री आचार्य एवं राघव रामपूर्व प्रधान गोविंद सिंह रामनारायन,काशीराम पूर्व प्रधान एवं लखन फौजी ग्राम प्रधान छिरावली मंगल बाबा चांदगीराम यादव विशेष कोटेदार सुनील अमित आकाश अनुज राधा रमन नंदकिशोर निर्भय सिंह एवं समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे अंत में बाहर से आए हुए समस्त विद्वानों क़ो सम्मानित कर विदाई एवं भोग प्रसाद वितरण किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow