आईडीए अभियान अब चलेगा पाँच मार्च तक

Feb 27, 2024 - 17:29
 0  34
आईडीए अभियान अब चलेगा पाँच मार्च तक

अमेठी 27 फरवरी 2024 । जनपद में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चल रहा है । इसका समापन 28 फरवरी को होना था लेकिन अब इस अभियान के समापन की तारीख 28 फरवरी से बढ़ाकर पाँच मार्च कर दी गई है| | अभी तक इस अभियान में लगभग 18 लाख लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है जबकि अभियान में 22.16 लाख की लक्षित जनसंख्या को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अभियान की जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से निगरानी की जा रही है । यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने दे दी ।

बताते चलें कि सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी ने टीम के साथ जामो ब्लाक के कटारी, भटपुरवा और लालूपुर दिभिया गांव में भ्रमण कर आईडीए अभियान की स्थिति जानी । उन्होंने गाँव में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं अंजू प्रजापति,कमलेश और आशा को बताया कि वह गाँव में उपस्थित सभी लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करें और जो लोग किन्हीं कारणों से दवा सेवन से वंचित रह गए है उनके घर दोबारा जाकर दवा खिलाएं । दोबारा घरों में जाना सुनिश्चित करें । किसी भी स्थिति में दवा खाने के लिए न दें । अपने सामने ही दवा खिलाना सुनिश्चित करें । अभियान पाँच मार्च तक बढ़ा दिया गया है इसलिए युद्ध स्तर पर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को दवा का सेवन कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अभियान संबंधी दस्तावेज भी देखे और उनमें त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिये । इसके अलावा उन्होंने फाइलेरियारोधी दवा सेवन से इंकार करने वाले परिवारों के संबंध में प्रधान व कोटेदार से मुलाकात कर चर्चा की और उन परिवारों के सदस्यों को दवा सेवन करवाने के लिए मदद करने को कहा ।

भ्रमण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी के साथ मलेरिया निरीक्षक विनोद सोनी, पाथ से देश दीपक और स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow