सरकारी उचित दर की 17 मॉडल शॉप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
कालपी तहसील प्रस्तावित 17 नवनिर्मित मॉडल शॉप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुँच गया है। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन अपनी देखरेख में मॉडल शॉप का सुंदरीकरण का कार्य चलाया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकरी के अनुसार सरकारी उचित दर की दुकानों तक सरकारी खाद्यान्न सीधे ट्रक के माध्यम से पहुंचने के लिए मुख्य सड़क के किनारे मॉडल शॉप का निर्माण करने के लिए शासन के द्वारा योजना तैयार की गई थी। जनपद में प्रथम चरण में 75 तथा कालपी तहसील के अलग-अलग 17 ग्रामों में ग्राम पंचायत के द्वारा मॉडल शॉप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने बताया कि सरकारी उचित दर की दुकान माडल शाप एवं जन सुविधा केंद्र निर्मल, स्मार्ट मॉडल शॉप का निरीक्षण करके सुंदरीकरण के कार्य को देखा। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कालपी तहसील के सभी 177 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। जिन मॉडल शॉप का निर्माण कर पूरा हो गया है उसका आगामी दिनों में शुरू कराया जायेगा। इसके बाद उसमें खाद्यान्न वितरण के दौरान लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने कहा कि माडल शाप में उपभोक्ताओं को गांव स्तर में हर प्रकार की योजना तथा सुविधाएं उपलब्ध होने लगेगी।
फोटो- नवनिर्मित मॉडल शॉप
What's Your Reaction?