विनोद चतुर्वेदी का राजनीतिक कैरियर खत्म, लेकिन दलबदल के फायदे गिनाने में जुटे
कालपी(जालौन) इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा अचानक पारी बदलकर नए रास्ते पर चलने की वजह से कालपी क्षेत्र में तमाम कद्दावर नेताओ के समीकरण बदल गए है। पौने दो साल के कार्यकाल में विपक्ष में रहते हुए भी विधायक के द्वारा लंबे अर्से से उपेक्षित पड़े विकास कार्यो तथा उपलब्धियां यादगार बन गई है।
प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता एवं विधायक कार्यालय प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि कालपी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दशकों से सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याएं होने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जन आकांक्षाओं के तहत उपेक्षित समस्याओं को निपटाने के लिए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जनपद मुख्यालय से लेकर लखनऊ तथा विधानसभा तक जो पहल की उसके उत्साहजनक परिणाम आये है। विधायक की पहल पर शासन से योजनाओं को मंजूर कराया तथा शासन स्व बजट उपलब्ध कराकर धरा में निर्माण एवं विकास कार्य शुरू कराए। उन्होंने विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि पौने चार करोड़ की लागत से कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज में सीसी सड़क का निर्माण, यमुना नदी की कटान से बचाव कराने के लिए 22 करोड़ रुपये की लागत से रिटर्निंग वाल का निर्माण, डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से मैनूपुर तथा चन्दरसी पम्प कैनालों का विस्तारीकरण, 2 करोड़ की लागत से दुर्गा मंदिर से लेकर व्यास मन्दिर तक सीसी सड़क का निर्माण, विभिन्न ग्रामों तथा क्षेत्रीय सड़को का निर्माण, तिगरेश्वर मौजे में एक करोड़ 62 लाख की लागत से कान्हा गौशाला की मंजूरी, विद्युतीकरण के लिए 550 पोल तथा लाइनों आदि योजनाओं को मंजूर कराकर विकास को गति दी है। उन्होंने दावा किया है कि विधायक विनोद चतुर्वेदी आगामी समय मे विकास कार्यो पर फोकस रखेंगे।
What's Your Reaction?