एक्टर प्रदीप चेम के मातम गाने ने मचा दिया कोहराम

वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। फिल्म जगत में मातम गाने के एक्टर प्रदीप चेम के गाने ने सिर्फ़ 24 घंटा मैं 90K व्यूवर देकर रिकॉर्ड बना दिया।मातम गाना को गया है बरेली की शान बिलाल ख़ान ने और डायरेक्टर किया है डॉ शिवम् जी ने एक्टर प्रदीप चेम से बात करते हुए उन्होंने ने मातम गाना जो की इंडिया की नंबर 1 म्यूजिक कंपनी सोनोटेक से आया है एक्टर प्रदीप चेम से ख़ास बात करते हुए बताया मातम गाने के बारे मैं जो की यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है केसे एक लड़की जो उनका फ़ैमिली की बात से उनको छोड़ देती है फिर कैसे एक्टर प्रदीप चेम मातम करते है मातम गाने मैं गाना और उनसे ख़ास बात करते हुए प्रदीप चेम ने बताया अपने अगली फ़िल्म जो की बहुत जल्द एक फ़िल्म जो की थिएटर पर आने वाली है और इस साल कुल 2 फ़िल्में आयेंगी और एक दिलचस्प बात ये भी है कि मातम गाना एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है अब तक गाना का पोस्टर जो की हर शहर और गाँव मैं 6 लाख से ज़्यादा शेयर हो चुका है और प्रदीप चेम के गाँव मंडनपुर अकराबाद विजयगढ़ अलीगढ़ सिकंदराऊ हाथरस मैं काफ़ी पसंद किया जा रहा है गाना का यंग जनरेशन दीवाना बन गई है जहां भी देखो सिर्फ़ मातम ही मातम छाया हुआ। बॉलीवुड एक्टर प्रदीप चेम ने ये भी बताया जिस शहर गाँव मे पोस्टर और रील्स अच्छी होगी वो उनके अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा।
What's Your Reaction?






