सर्पदंश के उपचार के लिए तैयार है जनपद इटावा, कोबरा करैत रसल के दंश में सिर्फ एंटीवेनम ही कारगर है

Jun 12, 2024 - 15:56
 0  15
सर्पदंश के उपचार के लिए तैयार है जनपद इटावा, कोबरा करैत रसल के दंश में सिर्फ एंटीवेनम ही कारगर है

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा। प्री मानसून का मौसम भी अब नजदीक है और ऐसे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पों के जमीन से बाहर निकलने के साथ साथ सर्प दंश की घटनाओं का होना भी स्वभाविक ही होता है। अतः इसी क्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे ने बताया कि,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,इटावा से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आने वाले प्री मानसून से पूर्व ही जनपद इटावा पूरी तरह से तैयार है जिसके अंतर्गत अभी जिला चिकित्सालय इटावा सहित जनपद के सभी ब्लॉक के CHC सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर (सर्पदंश की एकमात्र दवा) एंटीवेनम की उपलब्धता की सूची जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्राप्त हो चुकी है। जिसके अनुसार जिला चिकित्सालय इटावा (पुरुष) में 215 एंटीवेनम, CHC राजपुर में 50, CHC जसवंतनगर में 45, CHC सरसईनावर में 40, CHC महेवा में 47, CHC सैफई में 41, CHC भरथना में 50, CHC बढ़पुरा उदी में 41 एवम CHC बसरेहर में 45 एंटीवेनम की वायल मौजूद है। यदि किसी को भी कभी कोई जहरीला सर्पदंश हो जाए तो कृपया निर्धारित समय एक घंटे में अपने गांव के नजदीक CHC पर पहुंचकर तैनात चिकित्सक के अनुसार ही एंटीवेनम ही लगवाएं। 

क्यों कि,अक्सर ही जहरीले सर्पदंश में झाड़ फूंक में समय बर्बाद करने से सर्पदंश के रोगी की दर्दनाक मौत भी हो जाती है। अतः जल्द से जल्द रोगी को अस्पताल ले जाकर सही समय पर उसका सही इलाज करवाकर उसका अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन ???? 1077,05688250077

सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन ????

7017204213 (व्हाट्सएप) 

सर्पमित्र - डॉ आशीष त्रिपाठी

सर्पदंश विशेषज्ञ जनपद इटावा

कृपया उक्त व्हाट्सएप नंबर पर सर्पदंश के स्थान की फोटो तुरन्त ही व्हाट्सएप करें और विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow