21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Mar 4, 2024 - 21:02
 0  267
21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल। सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अजीतमल के अध्यक्ष दीपक दुबे व ब्लॉक मंत्रीबिक्रम दत्त के नेतृत्व में शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र अजीतमल पर एकत्र होकर 21 सूत्री मांगो को लेकर महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन बीईओ के न होने पर ए आर पी अमित पोरवाल को सौंपा।

       दिए गए ज्ञापन में कहा कि विभाग ने टैबलेट उपलब्ध कराया है तो सिम भी विभाग की तरफ से उपलब्ध कराएं। शिक्षक व्यक्तिगत आईडी से सिम का प्रयोग कदापि नही करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन, 31 उपार्जित अवकाश आदि मांगो के समर्थन में बीआरसी पर विशाल ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूली शिक्षा को ज्ञापन भेजा जा रहा है। पत्रक में शिक्षकों को राज्यकर्मियों की तरह साल में 31 दिन का उपार्जित अवकाश, हर माह के दूसरे शनिवार को अवकाश, विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड, पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, अर्ध आकस्मिक अवकाश देने संबंधित 21 सूत्रीय मांग की गयी। शिक्षक संघ के संरक्षक कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी सभी मांगें वाजिब है। जिसे सरकार को मानना चाहिए। पुरानी पेंशन समेत ज्यादातर मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। अब इसे सरकार को लागू कर देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में से ब्लॉक कोषाध्यश शैलेश गुप्ता के अतिरिक्त संजय वर्मा अरविंद कुशवाहा आनंद दीक्षित रंजना गुप्ता ज्योति दोहरे प्रियंका त्रिपाठी जितेंद्र गुर्जर प्रणय दुबे रमन यादव सक्षम राजपुत संजय दोहरे प्रबल प्रताप वर्षा गुप्ता श्रष्टि दुबे कोशाल किशोर रामजीवन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow