जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हुआ पौधरोपण,कर्मचारियों को सौंपी गई पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान अनवरत चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा नरायनपुर स्थित गोपाल वाटिका आश्रम व कार्यालय नगर पालिका परिषद, औरैया मे व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बोतल पाम, गुलमोहर, पकड़िया, अशोक, कदम, गुड़हल, चितवन, बेला, पारिजात, चांदनी, शमी व हरसिंगार, क्रोटन आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, देखभाल की जिम्मेदारी कर्मचारियों को सौंपी गई, पौधारोपण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मा. अनूप गुप्ता व गोपाल वाटिका आश्रम के स्वामी रमन पोरवाल ने बताया कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महती योगदान है, इनसे हमें विपरीत परिस्थितियों में भी सदैव खुश रहकर सदाबहार जीवन जीने की शिक्षा मिलती है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि शहर के लोगों की मांग पर उनके मनपसंद के पौधे समिति द्वारा वितरित किए जा रहे हैं, जीवनधारा पौधारोपण अभियान 5100 पौधों का लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा, पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद विवेक गुप्ता (कुल्लन), सभासद पति अरविंद राजपूत, सभासद मो.अकरम, सभासद पति विजय तोमर, सभासद मुकेश कुशवाहा, डॉ. एस.एस.परिहार, रोहित अग्रवाल, कपिल गुप्ता, सुनील अवस्थी, देवमुनि पोरवाल, शशि गुप्ता, डॉ. शिव कुमार सोनी, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), आनन्द गुप्ता (डाबर), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, मनोज पुरवार, आदित्य पोरवाल, हिमांशु दुबे (पत्रकार), रानू पोरवाल, हरिओम तिवारी (पत्रकार), राम आसरे गुप्ता, अखिलेश पोरवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, कुलदीप निषाद व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?