दो बकरा चोर अवैध असलहे सहित गिरफ्तार

रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) कालपी असलहों के बल पर पशुओं की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा तथा चोरी किया हुआ बकरा बरामद हुआ है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर में कल्लू सिंह उर्फ कालूराम पुत्र देवीदयाल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कालपी कोतवाली में 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह टीम जांच में जुटी हुई थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना मिलने पर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यमुना पुल के समीप हाइवे में घेराबंदी करके आरोपी गौरव उर्फ गौरी पुत्र अमर चन्द खटीक निवासी खेड़ासिलाजित थाना जरिया हमीरपुर तथा राहुल पुत्र बद्दल खटीक निवासी खन्ना महोबा को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशो के पास से चोरी किया 1-1 बकरा गौरव के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों से पास एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने धारा 379/411 व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिए।
What's Your Reaction?






