लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन बताते चलें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा जालौन द्वारा 04 आरक्षियों एवं 02 उपनरीक्षको को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए ज्ञात हो 01- उप निरीक्षक कमलेश कुमार पी एन ओ 982462168 थाना चर्खी 02- उप निरीक्षक अभिलाख पी एन ओ 972240321 चौकी प्रभारी तरनर गंज कोतवाली कालपी 03-- मुख्य आरक्षी 340 ना0 पु 0 बृजेश कुमार पी एन ओ 062413897 थाना डकोर 04-- मुख्य आरक्षी 207 ना o पु o दीवान सिंह पी एन ओ 1226122405 थाना ठाकुर 05- मुख्य आरक्षी 381ना 0 पु 0 अरुण कुमार यादव पी एन ओ 112452770 थाना एट एवं 06- मुख्य आरक्षी ना 0 पु 0 मनीष कुमार पी एन ओ 112614720 थाना कैलिया को भिन्न-भिन्न प्रकारणों में अपने कर्तव्यों के निर्वाहन करने में लापरवाही स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है
What's Your Reaction?






