भारतीय किसान यूनियन ने 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोपा
कोंच(जालौन) नवीन गल्ला मंडी में दिन रबिवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक डॉ केदार नाथ सिमिरिया की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आम सहमति से 6 सूत्रीय मांग पत्र में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वाहन पर दिनांक 14 मार्च 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल किसान महापंचायत कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता 13 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में रेलवे स्टेशन उरई पहुंचे व ओलावृष्टि व अति बारिस से कोंच तहसील में जिन किसानों नुकसान हुआ उनको मुआवजा दिलाया जाए व ग्राम धौरपुर व पचीपुरा में गनेश कुशवाहा के खेत के लिए चकरोड संख्या 689 की नाप कराकर चकरोड छुड़वाया जाए एवं ग्राम तीतरा खलीलपुर में (खेत) खलिहान में जर्जर लाइन बदली जाए व ग्राम पंचायत भदारी बरोदा खुर्द में नमामि गंगे लाइन 2 साल से खुदी पड़ी है उसको ठीक कराया जाए और ग्राम मनोरी प्राथमिक पाठशाला के ऊपर 11 हजार की बिधुत लाइन है सुरक्षा की दृष्टि से उसे हटवाया जाए इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भगवान सिंह कुशवाहा भारत सिंह राकेश कुमार डॉ पी डी निरंजन सौरभ पटेल अंश खान जगदीश प्रसाद जीतेन्द्र ददुआ राजा बीरेंद्र सिंह जगदीश नेत सिंह केदार सिंह देवकी नन्दन भगवत शरण अखलेश पटेल देवेश कुमार सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?