फर्नीचर बनबाने के लिए दिया रुपया,करीगार हुआ रफूचक्कर
कोंच (जालौन) घर मे खिड़की दरबाजे लगवाने के लिए फर्नीचर बिक्रेता को नगद रुपये दिए और फर्नीचर निर्माता ने जालसाजी करके फर्नीचर लगाने का वादा कर रफूचक्कर हो गया अब फर्नीचर का रुपया देने वाला व्यक्ति उसके घर चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन घर मे भी लड़कों द्वारा अभद्रता का ब्यौहार किया जाता है मामला मियांगज स्थित फर्नीचर निर्माता रमेश चन्द्र पांडेय का है जिन्होंने मुहल्ला गोखले नगर निवासी अरबिंद कुमार पुत्र रमेश चन्द्र से मार्च माह में खिड़की और दरवाजा वनबाने हेतु 60 हजार रुपये नगद लिए थे और दो माह के अंदर फर्नीचर लगाने की बात कही थी लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उक्त ने फर्नीचर नहीं लगाया और आज कल कहते कहते रफूचक्कर हो गया जब पीड़ित मुहल्ला तिलक नगर स्थित उसके घर पहुंचा तो उसके पुत्र ने अभद्रता करते हुए घर आने पर जान से मारने की बात कही अरबिंद कुमार ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान में प्रभारी से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रुपया बापिस दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?