सोशल ऑडिट के दौरान 3 ग्राम पंचायतो में मिली गड़बड़ी

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या बीकापुर विकासखंड सभागार पर मंगलवार को सोशल ऑडिट की आम सभा बैठक में ऑडिट टीम द्वारा निकाली गई कमियों का जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल द्वारा सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान ग्राम पंचायत देवापुर ,कटारी, और जैनपुर ग्राम पंचायत में गड़बड़ी मिलने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जताई गई। कमियों पर ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक, तथा रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाया। तथा 3 दोनों के भीतर कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश और चेतावनी दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों भी समीक्षा की गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे, रवींद्र वर्मा, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






