32 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए गए संकल्प को करेंगें पूरा
जिला प्रमुख मनोज तिवारी की खास रिपोर्ट
अयोध्या 32 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए किए संकल्प को करेंगें पूरा आगामी 22 जनवरी 24 को भब्य श्रीराम मंदिर के उदघाटन राम भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस संकल्प का बड़ा खुलासा राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने किया है श्री त्रिपाठी ने बताया कि 14 जनवरी 1992 को जब श्रीराम लला के प्राकट्य उत्सव था तब नरेंद्र मोदी जी एकता यात्रा में आये हुवे थे उनके साथ तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी जी थे नरेंद्र मोदी व डॉ मुरली मनोहर जोशी जब रामलला का दर्शन पूजन कर रामलला का आशीर्वाद लिया था तभी नरेंद्र मोदी जी से महेंद्र त्रिपाठी ने सवाल किया था कि आप की आप दुबारा कब आएंगे तब नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था जब राम मंदिर का निर्माण होगा तब आऊंगा उस समय श्री त्रिपाठी श्रीराम जन्मभूमि स्टूडियो चलाते थे और कैमरा अंदर ले जाने के लिए उन्हें बाकायदा पुलिस प्रसाशन के द्वारा एकलौता पास जारी होता था उन्होंने पूंछा था कि अब दुबारा कब आएंगे तब नरेंद्र मोदी जी ने जवाब दिया था कि जब मंदिर निर्माण होगा तब आऊंगा कुछ ऐसा ही हुआ भी नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री बने और दो बार प्रधानमंत्री बने तोअपने संकल्प को पूरा करने के लिए 5 अगस्त 2020 को श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी और अब 22 जनवरी को 24 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम भक्त प्रधानमंत्री के रूप में भब्य श्रीराम मंदिर का करेंगे उदघाटन आप को बताते चलें श्री त्रिपाठी ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के भी सीबीआई के चश्मदीद गवाह रहे है रायबरेली की सीबीआई कोर्ट में सरकार बनाम लालकृष्ण आडवाणी आदि में गवाही दी है जो भड़काऊ भाषण का मुकदमा था और सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में राम मंदिर का खजाना लूटने विवादित ढाँचा विध्वंस में सरकार बनाम पवन पाण्डेय आदि में अपने गवाही दी है साथ ही राममंदिर के सिविल मुकदमें में साक्ष्य के रूप में जो फोटोग्राफ न्यायालय में दाखिल किए गए जिससे यह साबित हुआ कि राम मंदिर यही है जब जब खुदाई व समतलीकरण राम जन्मभूमि परिसर में होता था तो श्री त्रिपाठी ने ही ख़ुदाई में निकले मंदिर के अवशेषो की तस्वीरों को खींचा था अब राम मंदिर का उदघाटन आगामी 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिसको लेकर श्री त्रिपाठी बेहद खुद नजर आ रहे है और राम मंदिर के उद्घाटन का आमंत्रण न मिलने से वे दुःखी हैं !
What's Your Reaction?