जिसने किया होली में हुडदंग उसकी होली हो जाएगी बदरंग
कालपी/जालौन आज कालपी कस्बा के कोतवाली स्थित गेस्ट हाउस में एस डी एम हेमंत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की मीटिंग में विशेष रूप से मौजूद सी ओ डा देवेंद्र पचौरी ने स्पष्ट तौर पर कहा की यदि शराब पीकर कोई सड़कों में उत्पात मचाते हुए दिखा तो उसकी खैर न होगी।
सी ओ डा पचौरी ने आगे यह भी कहा कि शराब पीने वाले किसी व्यक्ति ने यदि कोई ऐसी वैसी वीडियो वायरल की तो भी करने वाले के साथ साथ जिसकी फोटो होगी उसको और वायरल करने वाले मोबाइल मालिक सिम मालिक और भी जो जो इसमे संलिप्त पाया जाता है उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए लोग पियक्कडो को अपनी गाड़ी और मोबाइल देने से भी बचे। इतना ही नहीं एस डी एम हेमंत पटेल ने इसके पूर्व कहा कि बगैर परमिशन के कोई डी जे नहीं बजायेगा और परमपरागत कार्यों के अलावा कोई नया कार्य नहीं होना चाहिए। कीरतपुर प्रधान पवन दीप ने फाग को लेकर डी जे बजाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि जितना होता चला आया है उतना ही हो अगर शिकायत आई और ऊपर नीचे कुछ पाया गया तो कार्यवाही की जा सकती है आप सभी समझदार है आचार संहिता का पालन करें
इस मौक़े पर शहर कोतवाल कामता प्रसाद ने कहा कि सभी लोग होली का त्यौहार मिलजुल कर शांति के साथ मनाये और आपस में सदभाव के साथ रहें यदि हमारे पास कोई पकड़ कर लाया गया तो सजा भुगतने को तैयार रहें। इसलिए घर के बुढे बुजुर्ग अपने से छोटे लोगों को समझा कर रखें कि कोई विवाद न हो। जबरदस्ती किसी के साथ होली न खेलें। कीचड़ आदि से बचे। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मो अशरफ ने कहा कि यदि किसी पर धोखे से कोई बच्चा रंग डाल दे तो वेवजह उसे मुद्दा न बनाए शांति से रहने में ही भलाई है यदि किसी ने होली में गलत मैसेज देने की कोशिश की तो होली के हुडदंग में आपका त्यौहार बदरंग हो सकता है। इस मौक़े कुल चिन्हित 64 स्थानों पर होली जलना तय बताया गया सभी से सुझाव लिए गए और बिजली विभाग को निर्देश दिये गए कि सभी स्थान चेक कर ले होली जलने वाली जगहों के ऊपर तार न निकले हो और साफ कहा गया कि प्रचलित स्थानों में ही होली जले कोई भी स्थान बदला नहीं जाएगा। इस मौक़े पर प्रधान रायड, प्रधान धमना, जय खत्री, भगवान दास खटीक, सुरेश वर्मा, राकेश पुरवार, सुरेश प्रजापति, कमर अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अधि कारियों ने अपील भरे लहजे में कहा कि यदि किसी को कही भी कोई जरा सी भी विवाद कि स्थिति लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें यही हर जिम्मे दार नाग रिक का कर्तव्य बनता है।
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?