फिर दिखा रफ्तार का कहर आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत

Mar 28, 2024 - 17:46
 0  247
फिर दिखा रफ्तार का कहर आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत

कोंच(जालौन) कोंच उरई मार्ग आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है जिस पर लोग फर्राटे भरते हुए आते जाते है लेकिन बेतरतीब तरह से बाहन चलाने वाले लोगों ने इस सड़क को खूनी सड़क की संज्ञा देने के लिए मजबूर कर दिया 

                 मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पन्यारा के पास का है जहां पर दिन बुधवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने अत्यधिक रफ्तार होंने के कारण जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गयी और तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए और जैसे ही राहगीरों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी 

                दिन बुधवार की देर शाम तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर कोंच से सिमिरिया जा रहे थे और उरई से दूसरा बाइक सवार आ रहा था जिसे चमर्सेना जाना था दोनों बाइकें रफ्तार से आ रहीं थीं तभी दूसरी बाइक चालक ने चमर्सेना सम्पर्क मार्ग के लिए बगैर इंडीकेटर दिए बाइक को मोड़ दिया जिससे दूसरा बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें शाहबाग उर्फ कंचे पुत्र वृज किशोर निवासी पिण्डारी उम्र करीब 25 बर्ष अभिनय पटेल पुत्र अशोक कुमार निवासी चमर्सेना उम्र करीब 30 बर्ष अवनीश अहिरवार पुत्र राकेश निवासी सिमिरिया उम्र करीब 18 बर्ष और अंकित अहिरवार पुत्र शिव नारायण निवासी हरदोई गूजर उम्र करीब 16 बर्ष गिरकर घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने शाहबाग उर्फ कंचे को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल अभिनय पटेल को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow