दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला

कोंच (जालौन) शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज से संतुष्ट न होकर दहेज उत्पीड़न शुरू हो गया और जब दहेज की मांग पूरी न हुई तो विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाल दिया अब उसके पास भरण पोषण की समस्या मुंह बाह खड़ी है
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुरा का है जहां के निवासी बाबू की पुत्री सजनी का 6 वर्ष पूर्व ग्राम पियाल थाना सरसई जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी उमाशंकर पुत्र राम बख़्श के साथ विवाह संपन्न हुआ था शादी के दो वर्ष बाद ही पति व उसका भाई रविकांत व सास दहेज का दबाब बनाते हुए मारपीट करने लगे और उसे काम धंधा करने के लिए बम्बई ले गए जहां पर गलत धंधा कराने का दबाब बनाया जिसका सजनी ने विरोध किया तो दिनांक 22 जनवरी 2025 को पति ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया जिस पर सजनी अपने छोटे बच्चे को लेकर अपने पिता के घर कुँअरपुरा आ गयी लेकिन उसके सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी तब पीड़िता ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






