अज्ञात कारणों के चलते सोफा गोदाम में लगी आग

कोंच(जालौन) कस्वा एट में एक सोफा गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी जिससे सोफा बनाने के सामान सहित बने हुए सोफा जलकर खाक हो गए सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
मामला कस्बा एट का है जहां पर कोंच चौराहा पोष्ट ऑफिस के सामने बिनोद कुमार बाबूजी की सोफा बनाने का गोदाम माँ वैष्णों फर्नीचर के नाम से है होली का त्यौहार होने के कारण दुकान मालिक बिनोद अपनी ससुराल सेंवढ़ा गए हुए थे और सोफा बनाने बाले मजदूर भी अपने घर गए हुए थे तभी देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते उक्त गोदाम में आग लग गयी और जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मुहल्ले वालों ने देखा तो उन्होंने दुकान मालिक के भतीजे राहुल पांचाल को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे राहुल ने तत्काल ही पुलिस को सूचना देते हुए ताला तोड़कर मुहल्ले बालों के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भड़कती गयी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने फायर सर्विस को फोन कर बुला लिया तब कहीं बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
What's Your Reaction?






