पुलिस बिभाग में चयनित होनहारों का मोटीवेशन कार्यक्रम में किया गया सम्मान
कोंच(जालौन) कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और वह कहीं भी अपना मुकाम हांसिल कर सकती है ऐसे ही एक ग्राम के चार प्रतिभाशाली प्रतिभाओं ने अपनी लगन व मेहनत के बल बूते पर पुलिस महकमे में चयनित होकर अपने ग्राम का नाम रोशन किया जिनके सम्मान में ग्राम में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक मोटीवेशन कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया
मामला कोंच ब्लाक के ग्राम पंचायत कुँवरपुरा का है जहां के निवासी प्रवीण कुमार व रविन्द्र कुमार का उत्तर प्रदेश सवइंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ वहीं विनय कुमार यू पी पुलिस व प्रियंका तिवारी का दिल्ली पुलिस में कांस्टेविल पद पर चयनित हुई जिनके सम्मान में ग्राम प्रधान रामशंकर की अध्यक्षता में एक मोटीवेशन कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया इस दौरान चयनित विद्यार्थियों ने उपस्थित बच्चों को बताया कि कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है लेकिन इसके लिए लगन शीलता और पक्का इरादा होना आवश्यक है और इससे घबराना नहीं चाहिए और अपने लक्ष्य में लगे रहना चाहिए ऐसे ही तमाम अनुभव उन्होंने उपस्थित वच्चों के साथ साझा किये कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शशिप्रभा निरंजन सहायक अध्यापक राम शरण निरंजन राम कृष्ण ज्योति राज कुमार आरती वर्मा शिक्षा मित्र सरोज कुमार ने चयनित चारों छात्रों को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किये इस अवसर पर लक्ष्मीकांत तिवारी मीरा देवी किशोर कुमार कुसुमा देवी माता प्रसाद पूरन लाल राजेश्वरी देवी जय नारायण जयराम वर्मा रानू तिवारी कमल सिंह विनय श्यामजी परिहार भानु प्रताप सहित तमाम ग्रमीण व छात्र छत्रायें मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?