एक बाल्टी पानी के लिए रात भर जागते कस्बे के 156 परिवार
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन गर्मी का प्रकोप फिर से शुरू हो चुका है लेकिन नगर के काशीराम कालौनी के वाशिंदो को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि अधिकारी व जन प्रतिनिधि की उदाशीनता एक वजह से यहां के वाशिंदे नगर में अछूते दिखाई पड़ रहे है उक्त कालौनी में न तो सफाई कर्मी जाता है न ही किसी अन्य विभाग की योजना दी जाती है लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है ।
गौरतलब है एक बसपा सरकार ने नगर के मेला ग्राउंड में गरीबों को मकान देने के लिए 156 कालौनी का निर्माण कराया था डूडा विभाग द्वारा संचालित उक्त कालौनी में अभी तक मात्र 54 लोगो को ही अवंतित की जा सकी है बाकी पर गरीब तबके के लोग कब्जा करके निवास बनाए हुए है विगत 15 दिन पूर्व उक्त कालौनी में बनी टंकी की मोटर फूकने से पानी की सप्लाई ठप्प हो गई है तब से 156 परिवार के बाशिंदे एक एक बूंद पानी को तरस रहे है बेबी शाह समसुल अफरोज सीमा आदि लोगो ने बताया की नगर पंचायत द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है यहां की बजबजती नालिया व जगह जगह लगे कूड़े के ढेर सफाई व्यस्था खुद बया कर रही है गर्मी को देखते हुए सबसे बड़ा संकट पानी का है आसपास लगे हैंडपंप भी जवाब दे चुके है अपने दोस्तो के घरों से एक एक बाल्टी पानी मांगना पड़ रहा है ।
जरा इनकी भी सुनिए
अमित बताते है की विभागो द्वारा की जा रही उदाशिंता का खामियाजा नेताओ भुगतना पड़ेगा नेता चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन जीतने के बाद भूल जाते है ।
नगर निवासी सुनील साहू बताते है की गर्मी में नगर की पेयजल समस्या बिकराल रूप धारण करती है चुनाव के दौरान नेता आश्वासन का झुनझुना हर बार देते है लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते है ऐसे नेताओं को सबक सिखाना जरूरी हो गया है ।
पूर्व सभासद प्रतिनिधि रवि प्रजापति बताते है की नगर पंचायत द्वारा जन समस्यायों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है कालौनी के वाशिंदे लावारिस की हालत में जी रहे है उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।
कृष्ण कुमार बताते है की कालौनी में सिर्फ पानी की ही समस्या नहीं है बल्कि वहां के वाशिंदो के लिए साफ सफाई सहित अन्य जरूरत पूरी करना टेढ़ी खीर है क्यों की कोई भी जिम्मेदार उनकी समस्या का समाधान में रुचि नहीं दिखा रहे है
What's Your Reaction?