शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई ईद की नमाज,देश मे अमन चैन के लिये उठे हजारो हाथ
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कस्बे में स्तिथ ईदगाह पर खुशियो का पर्व ईद ईद की नमाज अदा की गई शाही जामा मस्जिद के पेस इमाम के द्वारा नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआये मांगी गई,बाद में लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर एक दूसरे को दिली मुबारकबाद दी गई
गुरुवार को नागर व क्षेत्र की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई,नमाज अदा होते ही शाही जामा मस्जिद के पेस इमाम रहीस खान साहब ने मुल्क में अमन और शांति के लिये दुआये मांगी गई
इस दौरान पेस इमाम ने कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है यहाँ मोहब्बत का राज रहा है और हमेशा कायम रहेगा
बच्चो ने भी मनाई ईद
कदौरा/जालौन,एक माह के इन्तिजार के बाद नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी ईद मनाई और अपने से बड़ो से ईदी भी हाशिल की जिनमे फैजान खान,रेहान खान,राज खान,मैजान खान,आदि बच्चो ने भी खुशियो का पर्व ईद उत्साह पूर्वक मनाया
पुलिस ने किये सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तिजार
कदौरा/जालौन,खुशियो का पर्व ईद के मौके पर थाना अध्यक्ष विजय पांडे के नेतृत्व में नगर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा और शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा कराई गई
What's Your Reaction?