तेज धूल भरी हवाएं चलने से कृषि कार्य बाधित
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। जनपद के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में एकमात्र धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम क्षेत्र चंबल वैली में तेज धूल भरी हवाओं के चलने से कृषक कार्य में बाधा आई है।
बताते चलें कि पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में इस समय धूल भरी तेज हवाओं के चलने से मौसम में अचानक आए बदलाव से कृषि कार्य में बाधा आई है जिससे इस समय किसानों के खेतों में पड़े गेहूं थ्रेसर से कट रहे हैं लेकिन तेज हवाओं के चलने के कारण सारे काम इस समय बंद हो गए हैं जिससे किसानों को अचानक इस मौसम में आए परिवर्तन के चलते आशंकाओं कीं रेखाएं किसानों के चेहरों पर देखी गईं हैं।
What's Your Reaction?