व्यापारी संग हुई धोखाधड़ी में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

May 5, 2024 - 17:56
 0  83
व्यापारी संग हुई धोखाधड़ी में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला लाजपत नगर निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने दिन शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कस्बा में मेसर्स गोयल इंडस्ट्रीज प्रोपराइटर श्रीमती राम लली अग्रवाल गल्ला दलहन तिलहन आदि क्रय विक्रय का व्यापार करती हैं और इसका कार्य नया बाजार दिल्ली स्थित फार्म मेसर्स आर बी ट्रेडिंग कम्पनी है जिसके कमीशन एजेंट मेसर्स अनिल अग्रवाल ट्रेडर्स झांसी ने हमारे फार्म से 19 अप्रैल 2024 से 22 अप्रैल 2024 के मध्य है 3980 बोरी कुल वजन 2 हजार 4 सौ 27 कुंतल 60 किलो गेहूं कीमत 59 लाख 96 हजार 172 रुपए में आपूर्ति की गई थी और उक्त फॉर्म के सरसपुर गली नंबर 8 निकट बदली थाना नई दिल्ली स्थित गोदाम में अनलोड हुआ था वही मेसर्स जेपी ग्रैन एजेंसी प्रोप्राइटर विनय कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद अग्रवाल निवासी मोहल्ला लाजपत नगर ने भी 21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 के मध्य 32 लाख 68 हजार 199 रुपये लागत की 2181 बोरी गेहूं की आपूर्ति की थी माल ख़रीददते समय कमीशन एजेंट व आर बी ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोप्राइटर नितिन उर्फ पवन सिंघल ने माल प्राप्त होते ही आर टी जी एस द्वारा भुगतान की बात कही गयी थी लेकिन उक्त फर्म ने बहाने बाजी व टाल मटोल करते हुए हमें भुगतान नहीं किया गया उक्त लोगों ने षड्यंत्र कर बेईमानी छल कपट धोखाधड़ी करके धनराशि हड़पकर अमानत में खयानत की है बीरेन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने नितिन उर्फ पवन सिंघल मेसर्स ट्रेडिंग अनिल अग्रवाल कमीशन एजेंट और विकास अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल सहित दो अज्ञात के खिलाफ धारा 420/406 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow