सिद्ध बाबा मंदिर में आयोजित महायज्ञ में उमड़ रही भक्तो की भीड़

May 13, 2024 - 08:38
 0  143
सिद्ध बाबा मंदिर में आयोजित महायज्ञ में उमड़ रही भक्तो की भीड़

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

कुसमिलिया(जालौन) डकोर कस्बे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास प्राचीन स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में अखंड ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तेरह कुंडली महायज्ञ चल रहा है। शनिवार को कस्बे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जंगल में प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर में आयोजित श्री राम महायज्ञ में क्षेत्र के श्रद्धालु महिला, पुरुष तथा बच्चे यज्ञ बेदी की परिक्रमा लगाकर ईश्वर से मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा वही वृंदावन धाम निवासी आचार्य अश्विनी कुमार पाठक ने कहा कि यज्ञ में जो व्यक्ति किसी भी रूप में सेवा कर रहा है, उसे भी उतना ही पुण्य मिलता है जितना वेदी पर बैठकर अनुष्ठान को पूर्ण करने के लिए घी का हवन करता है। उन्होंने बताया कि जो यज्ञ की परिक्रमा करता है, उसके बाद जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। यज्ञ केअंदर सभी ऋषिगण, देवताओं एवं सभी तीर्थों का आह्वान रहता है। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्र की गुज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है ।इस दौरान दिन भर यज्ञ मंडप की परिक्रमा को लेकर भी कई श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान यजमान भौजी रामकिशोर राजपूत,रामजीवन,पुस्पेंद्र, सुघर सिंह,जय सिंह, इंदल,प्रदीप कुशवाहा, जितेंद्र हरिदास यादव, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow