125 केंद्रो पर विधान सभा वार माइक्रो ऑब्जेर्वर तैनात किए गए
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एनआईसी कक्ष में द्वितीय माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया।
रैण्डमाइजेशन के माध्यम से 125 केंद्र पर विधानसभा वार माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए साथ ही 10 प्रतिशत माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व किए गए कुल 139 माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि 139 माइक्रो आब्जर्वर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में 16 मई 2024 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप निगम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?