कालपी-कदौरा पुराने कच्चे मार्ग को पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग ठंडी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी- कदौरा के पुराने कच्चे मार्ग को पक्की सड़क निर्माण करने की मांगे फिलहाल पूरी नहीं हो पा रही है। राहगीरों को आने-जाने के लिए कच्चे मार्गो से होकर ही गुजरना पड़ा है। जिससे आने-जाने में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
कालपी से कदौरा को जोड़ने वाला कच्चा मार्ग कालपी नगर के मोहल्ला आलमपुर से होकर निकला है, जो धमना, लमसर होते हुए कदौरा को जोड़ता है। ब्रिटिश शासन काल तथा नवाबों के समय इस कच्चे मार्ग का उपयोग आने जाने के लिए किया जाता था। लेकिन अब कालपी जोल्हूपुर मोड़ से होकर नेशनल हाईवे मार्ग से आना जाना होता है। इस मार्ग से आने-जाने के लिए समय तथा धन दोनों की ही बर्बादी होती है। धमना निवासी जयवीर सिंह बताते है कि लंबे समय से कालपी-कदौरा कच्चे मार्ग को पक्का निर्माण कराने के लिए मांगे उठाती रही हैं। लेकिन चुनावी समय में नेताओं के द्वारा केवल आश्वासन दिए जाते रहे हैं। लेकिन कई दशक गुजर जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इस लोक सभा चुनाव 2024 में सड़क निर्माण का मुद्दा भी नहीं उठ सका। मालूम हो कि कालपी के मुख्य बाजार में कदौरा फाटक बना हुआ है। इस विशाल कदौरा फाटक के नीचे से राहगीरों का आना-जाना होता था लेकिन फाटक भी जमीदोज हो गया है। लेकिन अब सिर्फ कदौरा फाटक का नाम चल रहा है।
What's Your Reaction?