कल होगा यमुना मैया के तट पर स्थित बिहारी मंदिर मे कृष्ण जन्मोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) अरविन्द यादव ने बताया कि यमुना नदी कालपी के तहत में स्थित बांके बिहारी धाम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर 7 सितंबर की शाम शाम 6 बजे से कानपुर के मशहूर कलाकारों के द्वारा भजन संध्या जागरण का कार्यक्रम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया जाएगा मध्य रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन होगा जिसमें नगर वासियों तथा कृष्ण भक्तों की व्यापक भागीदारी रहेगी कार्यक्रम के उपरांत और राधे-राधे की जय कारों के साथ प्रसाद का वितरण किया जाएगा वहीं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर धर्मनगरी कालपी के मंदिरों में सजावट का दौर शुरू हो गया है। यमुना नदी के पावन तट में स्थित बांके बिहारी धाम में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर व्यापक सजावट की गई है। कमेटी के पदाधिकारी के अलावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मंदिरों में 7 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा। विख्यात धर्म स्थल मां वनखंडी देवी मंदिर से लड्डू गोपाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा बाजार, टरननगंज, फुलपावर चौराहा सहित प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। श्री कृष्ण भक्तों के द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। कोतवाली कालपी के परिसर में स्थित मंदिर में प्राचीन परंपराओं के मुताबिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?