चंबल क्रिकेट लीग के मुकाबले में बिठौली से हारी जगम्मनपुर टीम

May 20, 2024 - 18:01
 0  39
चंबल क्रिकेट लीग के मुकाबले में बिठौली से हारी जगम्मनपुर टीम

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। पांच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पर चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के तीसरे दिन जगम्मनपुर और बिठौली के बीच मुकाबला हुआ, बिठौली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जगम्मनपुर टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 82 रन बनाए. जगम्मनपुर टीम के खिलाड़ी आशुतोष ने एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 13 रन बनाए और टीम के खिलाड़ी अतुल ने तीन विकेट झटके. हालांकि शुरुआत में ही जगम्मनपुर टीम लड़खड़ा गयी थी और आखिर तक संभल नहीं पायी।

 बताते चलें कि इस मुकाबले के जवाब में उतरी बिठौली टीम ने धीरे-धीरे लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से जीत दर्ज की, वहीं बिठौली टीम के खिलाड़ी गौरव ने सर्वाधिक 15 रनों का योगदान दिया वही बिठौली टीम के खिलाड़ी शिव पूजन 11 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रहे. शिवपूजन को ट्राफी मुकेश सिंह राजावत और मुलायम सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान की. चंबल क्रिकेट लीग के तीसरे दिन सुबह से जालौन, इटावा, भिंड सीमा पर स्थित चौरेला ग्राउंड का नजारा देखने लायक रहा. आग बरसती गर्मी में खिलाड़ियों का हौसला बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow