45 लोकसभा जालौन, गरौठा, भोगनीपुर मे हुए पांचवे चरण के मतदान मे 55.99% फ़ाइनल के साथ प्रत्यासीओ का भाग्य हुआ मतपेटियों मे बंद
उरई - जालौन - लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवे चरण मे बुंदेलखंड के सातों जनपदों मे सभी पार्टियों एवं निर्दलीय प्रतियासियों का आज 20 /05/2024 को छुट पुट घटनाओ के बीच हुए मतदान मे उनका भाग्य मतपेटियों मे बंद कर दिया गया जिनका भाग्य का फैसला भारत निर्वाचन आयोग 4 जून 2024 को मतगणना मे करवाएगा
बताते चले कि बुंदेलखंड क़ी लोकसभा 45 जालौन, गरौठा, भोगनीपुर की सीट तीन जनपदों की सीमा मे पडती है जिसमे झांसी की विधान सभा गरौठा कानपुर देहात विधान सभा भोगनीपुर तथा जालौन की तीनो विधान सभा को मिलकर वनी है जिसमे भोगनीपुर मे मतदान के अंतिम समय 6 बजे तक 58.99% तो वही गरौठा मे 58.08% एवं जालौन मे 55.99 प्रतिशत मतदान हुआ भीषण गर्मी के कारण औसतन मतदान कम हुआ हाला कि बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथों पर मतदान करते नजर आते रहे तो वही जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ ईरज राजा सादा बर्दी मे बोट डालते नजर आये जबकि माधौगण के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन अपनी पत्नी सहित तो वही सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा कालपी सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया के अलावा सभी मतदान कार्मिको ने उप जिला मजिस्ट्रेट, संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी आदि बड़े पदों पर पदा शीन राजनैतिक नेताओं ने बढ़ चढ़ कर बोट डाले जिले कई बूथों पर विना मतदाताओं के सन्नाटा पसरा दिखाई दिया कुछ भी हो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की व्यबस्था चुस्त नजर आने के कारण उक्त चुनाव शांति पूर्ण, निष्पक्ष रूप से निर्विवाद संपन्न हुआ तो कही मतदाता सड़को का विकास न होने के कारण चुनाव का वहिष्कार रुष्ट होते देखे गए प्रशासन उनको बोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे
What's Your Reaction?