बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने दर-दर भटक रहा पीड़ित

May 31, 2025 - 06:14
 0  84
बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने दर-दर भटक रहा पीड़ित

उरई। मेडिकल कालेज में भाई का इलाज कराने आए युवक की चोरों ने बाइक चुरा ली। जिसके चोरों ने पीड़ित से सम्पर्क साधकर उसे बाइक देने के बहाने खेतों में बुलाया। जहां उसके साथ मारपीट करते हुए नगदी व मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक तो बरामद कर ली, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न कर सकी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौपकर की है।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी अरविंद सिंह पुत्र बालकराम ने शुक्रवार को एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि बीती 18 अप्रैल को वह अपने चचेरे भाई का इलाज कराने उरई मेडिकल कालेज गया था। जहां से चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली थी। जिसके 2 दिन बाद वह कुठौंद रोड माधौगढ़ स्थित बाइक मैकेनिक कमलेश पुत्र वृंदावन की दुकान पर पहुंचा। तो मैकेनिक ने बताया कि आपकी बाइक मिल सकती है 15 हजार रुपये लगेंगे। जिसपर वह तैयार हो गया। उसी रोज उक्त मैकेनिक उसे अपनी बाइक से ऊमरी के जवाहर इंटर कालेज के पास खेतों में ले गया। जहां चार व्यक्ति शराब पी रहे थे। जिन्होंने खेतों में दूर खड़ी उसकी बाइक दिखाई और रुपये मांगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे शराब भी मंगवाई और 15 हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया जिसमें पड़े 4800 रुपये भी दो नम्बरो पर ट्रांसफर कर लिए। इतना ही नही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह मौके से जानबचाकर भागा। और मामले की सूचना माधौगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बाइक बरामद कर ली। और बाइक मैकेनिक कमलेश को भी हिरासत मे ले लिया। जिसकी निशानदेही पर आरोपियों के घर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिले। पीड़ित ने बताया कि उक्त कमलेश व उसके रिश्तेदारों को पुलिस ने तीन दिन थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि इतना समय बीतने के बाद भी पुलिस ने न उसका मामला दर्ज किया और न हो कोई कार्यवाही की। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी, बाइक रुपये दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow