नलकूप के बेस्टेज पानी से प्यास बुझाने की मुहल्लेवासियों ने लगाई गुहार
कोंच(जालौन) गर्मियों में पशु पक्षियों राहगीरों व आवारा जानवरों को पानी पिलाना या उनके पानी की व्यबस्था करना पुण्य का काम माना जाता है लेकिन अगर भीषण गर्मी में बर्बाद हो रहे पानी से प्यासे को बंचित कर दिया जाए तो यह किस श्रेणी में आता है क्योंकि मुहल्ला भगत सिंह नगर में समस्त दुकानदार व मुहल्लेवासी वाटर बक्श ट्यूबबेल से बेस्टेज पानी से अपनी प्यास बुझाते थे क्योंकि वहां पर कोई भी हैंड पम्प नहीं लगा है जिसे इस भीषण गर्मी में जल कल संस्थान कर्मियों ने बेस्टेज पानी को भी ताला लगाकर बंद कर दिया है जिसके कारण पानी की समस्या गम्भीर हो गयी है जबकि पड़ोसियों का कहना है कि हमें चंदे से एक नली खरीद ली है जो ट्यूबबेल से बेस्टेज होने वाले पानी की लाइन में जुड़वा दी जाए तो हम लोग बर्बाद हो रहे पानी से अपनी प्यास बुझा लेंगे उक्त के सम्बंध में मुहल्ले वासियों ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बेस्टेज पानी मे नली जुड़वाए जाने की मांग की है इस दौरान सद्दाम जमाल रिजवान छोटू मुस्तकीम कल्लू इरफान वहीद सुनील राजा रिहान लीची वर्मा जाकिर राजू राजेश राम प्रकाश जयराम महाराज सिंह कमर अली अनिल चंद्रशेखर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?