नवनिर्वाचित सांसद ने जीत पर दी मतदाताओं को बधाई

Jun 5, 2024 - 18:57
 0  174
नवनिर्वाचित सांसद ने जीत पर दी मतदाताओं को बधाई

0 कोंच-एट शटल को इलाहाबाद तक चलवाने का प्रयास करेंगे--नारायणदास

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय इकलासपुरा रोड़ पर इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार की जीत पर लोकसभा चुनाव में सहयोग करने वालों बधाई दी गयी।

नवनिर्वाचित सांसद नारायणदास अहिरवार ने कहा कि हमारे जनपद में बहुत बड़ी समस्या यह है कि इलाहाबाद जाने के लिए कोई ट्रेन सीधी नहीं जिसे हम इलाहाबाद तक चलाने का प्रयास पहली प्राथमिकता के साथ करेंगे।

बुंदेलखंड की पेयजल समस्या के अलावा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाये जाने के लिए पहल करेंगे।उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि हर मुद्दों को लेकर हम लोग जनता के बीच में उन सभी मुद्दों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। पूर्व मंत्री हरीओम उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव सपा मुखिया अखिलेश यादव के दिशानिर्देश पर लड़ा गया जिसमें इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार विजयश्री मिली है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने परचम लहाने का काम किया है। राजीव नारायण मिश्रा कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने चुनाव के दौरान भारी मेहनत की है जिसका परिणाम आज सभी के सामने है।

सपा प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, बृजमोहन (बब्लू) नरछा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव अनूसूचित जाति, चौ. श्याम सुन्दर, पूर्व मंत्री हरीओम उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र यादव बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, महेश द्विवेदी सर, महेश विश्वकर्मा, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, जीवन बाल्मीकि, शिवराम कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow