विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों में धागा बांधकर लिया वृक्षों को बचाने का संकल्प
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा क्षेत्र के ग्राम इटोरा बावनी में विश्व पर्यावरण दिवस पर जल प्रहरी राजकुमार द्वारा पेड़ो में धागा बांधकर ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ो की रक्षा का संकल्प लिया।
450 से अधिक पेड़ जो पिछली साल लगाए थे। उनमें लगातार पानी, सुरक्षा, के इंतजाम किए जा रहे है । आज ग्राम प्रधान राजकुमार जल प्रहरी की अगुवाई में ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति से सदस्यों ने, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणों ने पेड़ो में धागा बांधकर पर्यावरण को संरक्षण का संकल्प लिया।
इटौरा बावनी प्रधान तथा पेयजल एवम स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा के पेड़ो से ऑक्सीजन मिलती है। वृक्ष धरा का आभूषण है करता दूर प्रदूषण है। इसलिए हमे पेड़ो की हिफाजत करनी होगी।
यूनोप्स में कार्यरत जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार देवेन्द्र गांधी ने कहा पर्यावरण की बेहतर बनाए रखना सभी का दायित्व है।
इस दौरान ग्रामीणों में पंचायत के साथ मिलकर पर्यावरण सुधार कार्य प्राथमिकता के करवाए जाने का संकल्प लेते हुए स्वयं से लेकर समाज तक सांझी विरासत पर जोर दिया। इस दौरान मधु, रामसखी, राकेश, जसवंत, भूपसिंह, मैंयादीन, अमन, ज्ञानसिंह, आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?