श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम जालौन। संपूर्ण देश में अति महत्वपूर्ण धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के महासंगम पर पंचनद धाम पर स्थित जनपद के रामपुरा क्षेत्र के जगमनपुर क्षेत्र में यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम गुढ़ा (बेरा) में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
बताते चलें कि इस यात्रा में पवित्र यमुना नदी से कलशों में जल भरा गया तथा शोभायात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं वहीं रथ पर कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथाकार समाज सुधारक मनोज अवस्थी जी चल रहे थे तथा साथ में नृत्य करने वाली घोड़ी लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बताते चले कि यह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान है ग्राम के निवासी श्री देवेंद्र सिंह सेंगर फौजी के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें स्वयं परीक्षित की भूमिका निभा रहे हैं तथा संरक्षक श्री छबिनाथ सिंह सेंगर और समस्त परिवरीजन इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
What's Your Reaction?