सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने लगाया जाम

माधौगढ़ (जालौन)। सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गोहन-माधौगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलते ही सीओ राम सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
गांव गिरथान निवासी भूपेंद्र (20) पुत्र पंचम सिंह को बुधवार शाम बाइक सवार अनिल कुमार दोहरे ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने शव को गोहन-माधौगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना था कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे आरोपी फरार हो गया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर नहीं आएंगे, वे जाम नहीं खोलेंगे।
करीब तीन घंटे तक चले जाम से मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान सीओ राम सिंह ने एसडीएम के साथ ग्रामीणों से वार्ता की। काफी मशक्कत और स्थानीय लोगों के सहयोग से शाम छह बजे के बाद जाम समाप्त हो सका।
पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
What's Your Reaction?






