पुलिस सुस्त, बाइक चोर मस्त

Jun 7, 2024 - 17:26
 0  297
पुलिस सुस्त, बाइक चोर मस्त

कोंच(जालौन) सुशासन का दावा करने वाली सरकार की हवा जनता ने सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में निकालकर रख दी है क्योंकि नगर व क्षेत्र में आये दिन मोटर साइकिल चोरी व टप्पेवजी की घटनाएं लगातार हो रही है जिन्हें रोकने में पुलिस नाकारा साबित हो रही है इसी कड़ी में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 6/7 जून 2024 की रात्रि 2 बजकर 12 मिनट पर नदीगांव रोड बजाज फिनेन्स ऑफिस की पास स्थित दिशा लायवरेरी के संचालक दीपक कुमार पुत्र कुंअर पाल निवासी ग्राम खक्कल की मोटर साइकिल सुजुकी विक्टर यू पी 78 इ इ 6980 खड़ी थी तभी अज्ञात चोरों ने मोटर साइकिल पर हाँथ साफ कर दिया जिसकी घटना बाहर लगे सी सी टी बी कैमरे में रिकार्ड है उक्त के सम्बंध में दीपक कुमार ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow