फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें, 10 अगस्त से शुरू हो रहा आईडीए अभियान

Jul 4, 2023 - 18:34
 0  21
फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें, 10 अगस्त से शुरू हो रहा आईडीए अभियान

रायबरेली 3 जुलाई 2023 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था पाथ व प्रोजेक्ट कंसर्न इंटेरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से सोमवार को जतुवा टप्पा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय मुबारक और किलौली में फाइलेरिया रोगियों के साथ बैठक की गई | 

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एमपी सिंह ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है | यदि किसी को हो गयी तो यह ठीक नहीं होती है बल्कि व्यक्ति को आजीवन दिव्यांग बना देती है | राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन और एल्बेंडाज़ोल(आईडीए) का सेवन कराया जाएगा | एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर सभी को इन दवाओं का सेवन करना है | 

पाथ से रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ पूजा धुले ने बताया की यह फाइलेरिया को हाथी पाँव भी कहते हैं और | यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है इसका कोई इलाज नहीं है | केवल प्रबंधन करके अंगों की सूजन को कम किया जा सकता है फाइलेरिया से प्रभावित अंगों के साफ-सफाई रखें और साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अवश्य करें।

किलौली निवासी 50 वर्षीय फाइलेरिया रोगी केवला ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया जिसके कारण मुझे फाइलेरिया हो गया | उस समय ऐसी कोई सुविधा नहीं थी | आज जब यह दवाई खिलाई जा रही है तो इसका सभी लोग लाभ उठायें और दवा का सेवन करें | मैं खुद भी दवा का सेवन करूंगी और अपने घर, पड़ोस व गाँव के लोगों को दवा खिलाने का प्रयास करूंगी जिससे कि मैं जिन दिक्कतों का सामना कर रही हूँ उन्हें इन दिक्कतों का सामना न करना पड़े |उन्होंने आईडीए अभियान में दवा का सेवन कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया | 

इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, गांव के गणमान्य व्यक्ति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और फाइलेरिया रोगी , सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) और पीसीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow