ग्राम सभा धमसेनी में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन

Jun 10, 2024 - 08:01
 0  90
ग्राम सभा धमसेनी में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन

 जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  कोच विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धमसेनी मैं रमन सिंह गौतम प्राविधिक सहायक कृषि विभाग के नेतृत्व में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया बताते चलें शासन के आदेश अनुसार किसानो की आय वृद्धि के दृष्टिगत कृषकों को खरीफ की फसल एवं मोटे अनाज के संबंध में जागरूक किया गया किसान पाठशाला के दौरान रमन सिंह गौतम प्राविधिक सहायक वर्ग सी कृषि विभाग द्वारा कृषकों को ड्राईकोडरमा एक किलोग्राम व बुबेरिया वैसयाना आदि के उपयोग एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई इसी दौरान प्राकृतिक खेती, परली प्रबंधन, कृषक उत्पादक संकलन एवं श्री अन्न आदि योजनाओं के संबंध में बताया गया इसी क्रम में ज्वार बाजरा मक्का कोदो समा आदि मोटे अनाजों के संबंध में जागरूक किया गया पाठशाला के दौरान कृषकों को उपयोग हेतु ड्राई कोड्रमा के पैकेट वितरण किए गए इस मौके पर रमन सिंह गौतम प्राविधिक सहायक कृषि वर्ग सी विभाग व ग्राम के कृषक मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow