डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुचकर दुर्घटना में घायलों का जाना हाल-चाल, हर संभव मदद एवं उच्च कोटि के उपचार का दिया भरोसा

Jun 13, 2024 - 16:41
 0  16
डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुचकर दुर्घटना में घायलों का जाना हाल-चाल, हर संभव मदद एवं उच्च कोटि के उपचार का दिया भरोसा

 रोहित कुमार गुप्ता

 बलरामपुर । 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक श्रद्धालुओं रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र रजित राम का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम उनक पैतृक गांवों में पहुंच गया तथा जिला प्रशासन की निगरानी में परिजनों द्वारा शवों का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। 

   वहीं इस दुर्घटना में घायल 06 श्रद्धालु जिन्हें संयुक्त चिकित्सायल में डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां पर घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है। घायलों का हाल-चाल लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह संयुक्त चिकित्सालय पंहुचे और घायलों तथा उनके परिजनों से बात कर उनका कुशल-क्षेम पूछा। घायलों ने अस्पताल में दी जा रही मेडिकल सुविधा पर गहरा संतोष व्यक्त किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है, भविष्य में भी हर प्रकार की मदद के लिए तत्पर रहेगें। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमओ व सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय को सख्त निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि घायलों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही न होने पाये तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर घायल श्रद्धालुओं को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मुहैया करायें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ डाक्टरों को भी लखनऊ से बुलवाने का प्रबन्ध करें। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों को आवश्वस्त किया कि जरूरत पड़ी तो उच्च कोटि के उपचार के लिए दिल्ली या लखनऊ भेजने का प्रबन्ध वे स्वयं कराएगें .

          अस्पताल में घायल श्रद्धालुओं का कुशल-क्षेम जानने बाद जिलाधिकारी मृतक श्रद्धालु रूबी के पैतृक गांव ग्राम कान्दभारी पहुंचे तथा मृतका रूबी की मां, भाई एवं परिजनों को भावनात्मक रूप से सान्त्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने मृतका की मां से कहा कि धैर्य रखें तथा हिम्मत से काम लें। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया गया है और आगे भी इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे मृतक श्रद्धालुओं एव उनके परिजनों के लिए सदैव उपलब्ध रहेगें। 

 इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश रस्तोगी, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow