भीषण गर्मी में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं का सहारा बन रहा नि:शुल्क समाजवादी बेल का शरबत

Jun 13, 2024 - 16:44
 0  10
भीषण गर्मी में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं का सहारा बन रहा नि:शुल्क समाजवादी बेल का शरबत

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या  भीषण गर्मी में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने रोडवेज ईदगाह के पास श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को बेल का शरबत वितरित करते हुए कहां-कि सपा मुखिया आदरणीय अखिलेश जी का सख्त निर्देश है कि इस भीषण गर्मी में प्रभु श्री राम का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को सपा कार्यकर्ता पेय पदार्थ तथा ठंडा पानी की व्यवस्था सदैव करते रहे आज इसी उद्देश्य को लेकर हमने समाजवादी बेल का शरबत वितरित करने का काम किया और यह भीषण गर्मी तक अनवरत अलग-अलग चौराहों पर चलता रहेगा। कहा कि हम सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हैं अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत जगह-जगह ठंड पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए जिससे देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत न होने पाए।कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह अजय वर्मा विजय यादव उर्फ बाबा दिनेश सन कर विजय प्रताप शर्मा पवन यादव राजित राम पाल जोखू कनौजिया सत्यम सुंदरम शंकर निषाद आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow