आचार संहिता हटने के बाद प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगा संपूर्ण समाधान दिवस-- जिलाधिकारी जालौन

Jun 14, 2024 - 07:57
 0  91
आचार संहिता हटने के बाद प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगा संपूर्ण समाधान दिवस-- जिलाधिकारी जालौन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उ०प्र० शासन, राजस्व अनुभाग-4 के शासनादेश दिनांक 16.07.2021 एवं शासनादेश दिनांक 29.04.2022 द्वारा "सम्पूर्ण समाधान दिवस" प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। तद्क्रम में इस कार्यालय के आदेश दिनांक 22.12.2024 द्वारा दिनांक 30.06.2024 तक के लिए रोस्टर निर्गत किया गया था, परन्तु लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना निर्गत हो जाने एवं आदर्श आचार संहित प्रभावी हो जाने के कारण निर्धारित रोस्टर के अनुसार सम्पूर्ण समाधान का आयोजन नहीं हो सका है। अतः आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो जाने के दृष्टिगत आगामी तृतीय शनिवार दिनांक 15.06.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जालौन में, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उरई में, अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) की अध्यक्षता में माधौगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

तद्क्रम में पूर्व निर्गत आदेशो में दिए गए निर्देश के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow