मुख्य बाजार की निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ रैम्प न होने से बढ़ी समस्याएं

Jun 22, 2024 - 18:21
 0  45
मुख्य बाजार की निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ रैम्प न होने से बढ़ी समस्याएं

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) नगर के मुख्य बाजार में पौने चार करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सीसी सड़क में कार्यदायी संस्था तथा इंजीनियरों के द्वारा सम्पर्क मार्गो पर स्थाई या अस्थाई रैम्प न बनाने से राहगीरों, दुकानदारों तथा वाहन चालकों को निकालना दूभर हो गया है। सड़क किनारे रैम्प बनाने को लेकर कार्रदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से समस्या के निदान करने की मांग की गयी है।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय की निगहबानी में ठेकेदार कंपनी के द्वारा पौने दो किमी. लंबी सड़क नगर के मुख्य बाजार के बीचोबीच बनाई जा रही है। सीसी सड़क के निर्माण की वजह से छोटे तथा बड़े वाहनों का निकलना पूर्णता बंद हो गया है। एक किमी से अधिक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जबकि कार्यदाई संस्था ने अभी तक दोनों साइडों में एक - एक मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग पटरी के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है।निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ अलग अलग स्थानों में सम्पर्क मार्ग हैं। जिनमें ठेकेदार ने स्थाई या अस्थाई रूप से रैम्प नहीं बनवाया है। जिससे पैदल तथा दो पहिया वाहन चालक भी नहीं निकल पा रहे हैं। मालूम हो कि निर्माणाधीन सड़क से प्रमुख धर्म स्थल मां वनखंडी मंदिर, खोवा मंडी, बाज़ार रोड, सर्राफा मार्केट, मूंगफली मंडी, टाकीज रोड, बिजली घर रोड, थोक सब्जी मंडी रोड, स्टेशन रोड आदि के सम्पर्क मार्ग है जिसमें रोजाना भारी संख्या में आवागमन होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow