विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग को लेकर बघौरा वासियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के चुर्खी रोड़ के मुहल्ला बघौरा के आधा दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए शराब ठेका के सामने भगवती सभासद के मकान के पास विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग उठाई है।
शहर मुहल्ला बघौरा निवासी माताप्रसाद, प्रेमनारायण, भगवती प्रसाद यादव, नूर मुहम्मद, नरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि विगत 17 जून को ट्रांसफार्मर फुक गया था जिसके दो दिन बाद नया ट्रांसफार्मर रखा गया था जो अभी चालू हालत में है उसी स्थान पर अधिशासी अभियंता द्वारा पुनः उसी स्थान पर पुराना ट्रांसफार्मर रखवाया जा रहा है जबकि चालू हालत में ट्रांसफार्मर को उठाया जा रहा है। जिससे मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उक्त लोगों का कहना है कि पुराना ट्रांसफार्मर फिर से फुक जायेगा जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।उन्होंने मांग की है कि लोड बांटने के लिए दो ट्रांसफार्मर रखवाये जाये।
What's Your Reaction?