जिलाधिकारी के निरीक्षण में करोड़ों की बनी सड़क पाई गई गुणवत्ता विहीन, क्या भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल ?
उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की आज लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा बनाई गई विकास खण्ड डकोर के अमरोट से धुरट नवनिर्मित सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने बताया कि अमरोट से धुरट सड़क मार्ग लगभग 3.6 किलोमीटर का निर्माण 2.21 करोड़ की धनराशि से किया गया है, जिलाधिकारी ने संपर्क मार्ग के सड़क की खुदाई कराकर सड़क में प्रयुक्त सामाग्री की गुणवत्ता की जांच कराई, जिसमें जेएसबी का कॉम्पेक्सन नही पाया गया, सड़क निर्माण में मानक व गुणवत्ता की कमी परिलक्षित होने पर अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड आदि पर कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि टीएसी जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में यदि मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता में खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खण्ड-3 महेंद्र, अधिशासी अभियंता आरईएस शैलेन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?