टीम इंडिया के विश्व विजयी होने पर लोगों ने गोले दाग कर, मिठाई बांटकर मनाई खुशियां

कोंच (जालौन) - भारतीय टीम द्वारा जीते गए दूसरी बार टी-20 विश्व कप के बाद पूरा नगर में जश्न मानने की खुशी में युवा डूब गया किसी ने घरों के बाहर पटाखे फोड़कर तो किसी मिठाई बांटकर तो किसी ने घर के अंदर एक दूसरे के साथ खुशी मनाई।
शनिवार देर रात हुए टी-20 वर्ल्ड कप के हुए रोमांचक इंडिया और साऊथ अफ्रीका के मुकाबले में इंडिया टीम की हुई सात रन से जीत पर नगर की सड़कों पर देर रात सैकड़ों युवा अपने अपने गाड़ियों में बैठे युवाओं ने जीत का जश्न इस मनाया और बरोद गोले दागे यहां तक कि नगर में बिधुत आपूर्ति बारिश के कारण बन्द थी फिर भी लोग अपने अपने फोन में मोबाइल पर देखकर मैच का आनन्द लिया और अंधेरे में अपने नकटी माता मंदिर चंद्रकुआ नई बस्ती लवली चौराहों गलियों और कूचों में जाकर जश्न मनाते नजर आए उत्साही युवा राज ठाकुर मोंटू गुप्ता वैभव ठाकुर मोंटू झा शिवम राहुल इंदुरखिया आदि ने कहा कि 11 साल के सूखे को टीम इंडिया ने खत्म
बेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया दिया सभी बहुत खुश है।
What's Your Reaction?






