इस्लामी नये साल का आगाज आज से यौम -ए- आशूरा 17 को

Jul 7, 2024 - 17:10
 0  27
इस्लामी नये साल का आगाज आज से यौम -ए- आशूरा 17 को

कोंच (जालौन) इस्लामी नए साल 1446 हिजरी का आगाज दिन सोमबार से हो गया है तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर व दरगाह आस्ताना कलन्दरिया के खतीबो इमाम हाफिज अताउल्लाह खां गौरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि मोहर्रमूल हराम का चांद 29 जिलहिज्जा को नही दिखाई दिया न ही किसी जगह से कोई तस्दीक मिली लिहाजा 1 मोहर्रम 8 जुलाई को व यौम -ए- आशूरा यानी 10 मोहर्रम 17 जुलाई बुधवार को होगा उन्होंने बताया है कि 10 मोहर्रम को हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु अन्हो व उनके साथियों को यजीदियों ने इस्लाम दीन की खातिर अन्याय के खिलाफ शहीद कर दिया , इसलिये सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है हजरत इमाम हुसैन की अजीम कुर्बानी को याद करते हुए उनकी बताई हुई तालीम पर अमल करें नमाज , रोजे का एहतमाम करें। 1 से 10 मुहर्रम तक तिलाबते कलाम पाक, कुरान ख्वानी , फातिहा ख्वानी, लंगर का एहतमाम करें। 9- 10 या 10- 11 के रोजे का एहतमाम करें। 10 मोहर्रम को अपने दस्तर ख्वान को वसी करें, अच्छे से अच्छा खाना गरीब मिस्कीनों को खिलाएं और तमाम बुराईयो , गुनाहों से बचें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow